
Business:Bihar:Startup: FoodProcessing: Makhanas:ShheFoods: PMFME: Entrepreneurs: SuccessStory: सैयद फराज जो पहले बेंगलुरु में इंजीनियर थे…उन्होंने नौकरी छोड़कर बिहार लौटने का फैसला किया। उन्होंने अपने साथी शिशिर शुभम के साथ 2021 में Shhe Foods नाम से स्टार्टअप शुरू किया…जो बिहार की पारंपरिक फसल मखाना को वैश्विक ब्रांड बनाने के मिशन पर काम कर रहा है।
सिर्फ 3 लाख की पूंजी से शुरू हुआ यह वेंचर आज करोड़ों के कारोबार में बदल चुका है। फराज और शिशिर ने 2,500 से ज्यादा किसानों से सीधा जुड़ाव बनाया और बिचौलियों को हटाकर भरोसे का नया मॉडल खड़ा किया।
2022 में इन्हें PMFME योजना के तहत 10 लाख का लोन और 15 लाख की फंडिंग मिली..जिससे 10,000 वर्ग फीट की यूनिट स्थापित हुई। कंपनी का रेवेन्यू 2022-23 में 8.3 लाख से बढ़कर 2024-25 में 2.4 करोड़ हो गया है…और लक्ष्य अगले दो साल में 200 करोड़ का है।
अब Shhe Foods के प्रोडक्ट 11 राज्यों के अलावा यूएई और अमेरिका तक पहुंच चुके हैं…बिहार से निकली यह कहानी अब देश की नई सफलता की गाथा बन चुकी है।






