Chamoli News

प्रियंका मेहर को लीगल नोटिस, आखिर क्या है पूरा मामला !

Ad

UttarakhandNews : PriyankaMeher : ChamoliControversy : GarhwaliSongDispute : उत्तराखण्ड की चर्चित युवा गायिका प्रियंका मेहर अपने गीतों से लोगों को झूमने पर मजबूर करती रही हैं…लेकिन इस बार वह अपने एक नए गीत को लेकर विवादों में आ गई हैं। उनके यूट्यूब चैनल पर 28 अक्टूबर 2025 को रिलीज हुए गीत “स्वामी जी प्लीज़” ने चमोली जिले की उर्गम घाटी में तीखी प्रतिक्रियाएँ पैदा कर दी हैं।

ग्रामीणों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने आरोप लगाया है कि गीत की कुछ पंक्तियाँ क्षेत्र की सांस्कृतिक मर्यादा को ठेस पहुँचाती हैं। खासकर पंक्ति….“उर्गम के कस्से में दगड़ियों के साथ फुल नशे में”
को आपत्तिजनक बताते हुए कहा गया है कि इससे उर्गम घाटी को नकारात्मक रूप में दर्शाया गया है….जो सामुदायिक मानहानि की श्रेणी में आता है।

इसी आधार पर गांव की ओर से अधिवक्ता सुरभि शाह के माध्यम से प्रियंका मेहर को औपचारिक कानूनी नोटिस भेजा गया है। यह नोटिस जोशीमठ के ब्लॉक प्रमुख अनुप सिंह नेगी की ओर से जारी किया गया है। नोटिस में कहा गया है कि गीत की उक्त पंक्तियों ने न सिर्फ स्थानीय लोगों की भावनाएँ आहत की हैं….बल्कि ध्यान बद्री और कल्पेश्वर महादेव जैसे पवित्र स्थलों वाली उर्गम घाटी की प्रतिष्ठा और सांस्कृतिक पहचान को भी नुकसान पहुँचाया है।

नोटिस में तीन मांगें की गई हैं….

गीत को सभी ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म्स से तुरंत हटाया जाए।

उर्गम गांव और स्थानीय समुदाय से लिखित और वीडियो के माध्यम से सार्वजनिक माफ़ी दी जाए।

क्षेत्र की गरिमा को हुए नुकसान की भरपाई हेतु उचित मुआवजा प्रदान किया जाए।

साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि 15 दिनों के भीतर कार्रवाई न होने पर ग्राम सभा मानहानि सहित अन्य कानूनी धाराओं में मुकदमा दायर करेगी…जिसके सभी दुष्परिणाम और खर्च प्रियंका मेहर को वहन करने होंगे।

उधर विवाद पर प्रियंका मेहर का कोई आधिकारिक बयान फिलहाल सामने नहीं आया है। हालांकि उनके एक साथी ने सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में आपत्ति जताई है कि किसी का व्यक्तिगत पता और मोबाइल नंबर सार्वजनिक करना निजता का उल्लंघन है। उन्होंने ब्लॉक प्रमुख द्वारा नोटिस और व्यक्तिगत विवरण वायरल किए जाने पर नाराजगी जताई और कुछ सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स द्वारा इसे आगे फैलाने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top