पिथौरागढ़: बुधवार की देर सायं चंडाक से छह किमी दूर आगर गांव में घर से बाहर निकलते ही गुलदार ने अधेड़ उम्र की महिला पर हमला कर घायल कर दिया। इस दौरान अपने साहस से बेटा गुलदार के मुंह से मां को बचा लाया। बेटे के इस हौंसले के आगे गुलदार को झुकना पड़ा और वह महिला को छोड़कर भाग खड़ा हुआ। घायल का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। बता दें क्षेत्र व क्षेत्र के आसपास गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक सप्ताह के भीतर क्षेत्र में गुलदार की ओर से दो महिला को घायल किए जाने से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। जब वन विभाग के अधिकारियों ने घायल महिला के परिजनों से मुआवजे की औपचारिकता पूरी करने की बात कही, तो बेटे हरीश पांडे ने कहा मुआवजा नहीं हमें सुरक्षा चाहिए।
यह भी पढ़े:बागेश्वर: अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार, एक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल
यह भी पढ़े:टीवी एक्टर ने लूटे शिक्षिका के जेवर,उत्तराखंड पुलिस ने आरोपी को मुंबई से खोज निकाला
जानकारी के अनुसार आगर गांव में माया देवी (59) अपने दो बेटों सुरेश पांडे (42), हरीश पांडे (33) के साथ रहतीं हैं। बुधवार रात खाना खाने के बाद परिवार के अन्य सदस्य सोने की तैयारी में थे। मां माया देवी भी गोठ बंद कर सोने के लिए अपने कमरे में जा रहीं थीं। वह दो ही सीढ़ी चढ़ सकीं थीं कि घात लगाए गुलदार ने उन पर अचानक हमला बोल दिया। हमले के बाद गुलदार ने माया को अपने पंजों में दबा लिया। इसी बीच उनकी चीख सुनकर उनका बड़ा बेटा सुरेश पांडे बाहर की तरफ दौड़ा। गुलदार के नीचे दबी मां को देख वह किसी अंजाम की परवाह किए बगैर गुलदार के ऊपर ही टूट पड़ा। गुलदार को उसके हौंसले के आगे हार माननी पड़ी और वह भाग खड़ा हुआ। पिथौरागढ़ के वन रेंजर दिनेश जोशी ने बताया कि गुलदार पर नजर रखने के लिए वन विभाग की टीम गश्त लगा रही है। इसी क्षेत्र में गुलदार हमला कर रहा है। रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जा रही है।
यह भी पढ़े:हल्द्वानी का मामला:रसोई गैस के सिलेंडर में गैस की जगह निकला पानी,45 लोगों के साथ हुआ धोखा
यह भी पढ़े:हल्द्वानी:पिछले 12 दिन से गायब है महिला, पांच वर्षीय बेटे के साथ गई थी बाजार,पुलिस की कोशिश जारी