Life Style

कोरोना से डरे नहीं, पैनिक होने पर मनोचिकित्सक डॉ. नेहा शर्मा को करें कॉल


हल्द्वानी: कोरोना वायरस के चलते हल्द्वानी शहर में जनता CURFEW लगा हुआ है। शहर की जनता ने इसका समर्थन किया है। लोग घरों के अंदर रहकर कोरोना वायरस के खिलाफ खड़े हैं और सभी को प्रेरित भी कर रहे हैं। इस बीच कोरोना वायरस को लेकर लोग पैनिक भी हो रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में मनोचिकित्सक डॉ. नेहा शर्मा ने कई ऐसे मरीज देखें है जो डर के साए में जी रहे हैं।

मनोचिकित्सक डॉ. नेहा शर्मा पहले ही बता चुकी हैं कि डर से कोई भी सामाधान नहीं निकलेगा, मौजूदा वक्त में हम सभी सकारात्मक रहने की जरूरी है, जिससे शरीर की IMMUNITY को भी मजबूत रखा जा सकता है। रविवार को CURFEW के चलते मनसा क्लीनिक बंद हैं लेकिन मरीज फोन के माध्यम से मनोचिकित्सक डॉ. नेहा शर्मा ने संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने इसके लिए अपना नंबर +91 98371 73140 जारी किया है, जिसमें कोई भी मन से जुड़ी परेशानी के विषय में निशुल्क परामर्श ले सकते हैं।

To Top