Life Style

साहस होम्योपैथिक की यह वीडियो टिप्स करेगी हाइड्रोसील की छुट्टी, जरूर देखें


हल्द्वानी: हाइड्रोसील पुरुषों को होने वाली बीमारी है। इस रोग की वजह से अंडकोषों में पानी भर जाने के कारण उनका आकार बढ़ जाता है और लगातार तेज दर्द होता रहता है। ज्यादातर मामलों में ये अंडकोष के एक तरफ होता है मगर कई बार दोनों तरफ भी हो सकता है। इस रोग से बच्चे ज्यादा प्रभावित होते हैं। जन्मजात हाइड्रोसील नवजात बच्चे में होता है और जन्‍म के पहले वर्ष में समाप्त हो सकता है। वैसे तो यह समस्‍या किसी भी उम्र में हो सकती है लेकिन 40 वर्ष के बाद इसकी शिकायत अक्‍सर देखी जाती है। कभी-कभी अंडकोष की सूजन में दर्द बिल्कुल भी नही होता और कभी होता है और वह बढ़ता रहता है।

आमतौर पर अंडकोषों का बढ़ा हुआ आकार और उसमें भारीपन को देखकर हाइड्रोसील का पता लगाया जा सकता है मगर कई बार ये किसी चोट या अन्य कारणों से भी हो सकता है। ऐसी स्थिति में अल्ट्रासाउंड द्वारा इस रोग का पता लगाया जा सकता है क्योंकि अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में अंडकोष में भरा हुआ पानी साफ-साफ दिखाई देता है।

Join-WhatsApp-Group
To Top