हल्द्वानी: प्लेटलेट्स छोटी रक्त कोशिकाएं है जो शरीर से खून को बहने से व खून के थक्के को बनने में मदद करती हैं। हल्द्वानी साहस होम्योपैथिक के डॉक्टर नवीन पांडे ने बताया कि मगर कई बार गलत खानपान एवं अन्य कारणों से इनकी संख्या कम होने लगती है। जिसके चलते व्यक्ति को थकान, कमजोरी समेत कई घातक रोग हो सकते हैं। इन सबसे बचने के लिए कुछ टिप्स डॉक्टर पांडे ने अपने वीडियो में दिए। इस वीडियो में उनके साथ एक रोगी भी है और जो बता रहे हैं कि उन्हें कैसे फायदा हुआ।
अगर आपके प्लेटलेट्स की संख्या में कमी हो गई है, तो आपको निम्न लक्षण महसूस होंगे।शरीर पर लाल, भूरे व जामुनी रंग के निशान होना। इस स्थिति को पुरपुरा (Purpura) भी कहा जाता है।लाल व जामुनी रंग के छोटे-छोटे दाने होना।नाक से खून आना।मसूड़ों से खून आना। लंबे समय से घावों से खून बहना व इसका न रूकना। मासिक धर्म में अधिक रक्तस्राव। मलाशय से खून आना। मल में खून आना। पेशाब में खून आना।