Life Style

खांसी-जुखाम की परेशानी को जड़ से खत्म करेगी डॉ.एनसी पांडे की होम्यो टिप्स


हल्द्वानी: खांसी-जुखाम हर बदलते मौसम के साथ आने वाली समस्या है। खांसी बैक्टीरियल या वायरल इन्फेक्शन, ऐलर्जी, साइनस इन्फेक्शन या ठंड के कारण हो सकती है । हल्द्वानी साहस होम्योपैथिक क्लीनिक के डॉक्टर नवीन पांडे ने बताया कि साल भर में तीन सीजन होते हैं। और जैसे ही मौसम बदलता है इस तरह की परेशानी सबसे ज्यादा होती है। उन्होंने कहा कि अधिकतर मौके पर लापरवाही के चलते हमारा शरीर सर्दी और जुखाम की चपेट में आ जाता है। उन्होंने कहा कि यह आम बात तो लेकिन यह लंबे वक्त रहता है तो टायफाइड की शक्ल ले सकता है और इसके लिए आप लोगों को तुंरत डॉक्टर्स से सलाह लेनी चाहिए। इस विषय में उन्होंने कुछ होम्योपैथिक दवाएं बताई, जिसका सेवन इस परेशानी से निजात दिलाएगा।

To Top