Life Style

आपकों घर बैठे मिलेगी सेवा, साहस होम्योपैथिक ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर


हल्द्वानी: लॉकडाउन के वजह से तमाम सेवाएं बंद हैं। इस बीच हॉस्पिटल्स को खुले हैं लेकिन कई क्लीनिक बंद हैं। इसके चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस परेशानी को दूर रखने के लिए साहस होम्योपैथिक क्लीनिक द्वारा ऑनलाइन/फोन सर्विस शुरू की गई है। कोई भी व्यक्ति जिसे डॉक्टर से परामर्श लेना हो वह कॉल कर सकता है। जानकारी देने के लिए डॉक्टर खुशबू पांडे ने वीडियो पोस्ट किया है।बता दें कि साहस होम्योपैथिक वर्षों से सोशल मीडिया के माध्यम से रोगियों की मदद कर रहा है। साहस होम्योपैथिक द्वारा एक यूट्यूब के चैनल भी है जिसे 60 हजार से ज्यादा लोगों ने SUBSCRIBE किया हुआ है। डॉक्टर से घर बैठे परामर्श लेने के लिए आप  07249999404 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

To Top