Life Style

होम्योपैथिक इलाज से दूर हो जाएगा चिड़चिड़ापन, देखे वीडियो टिप्स


https://haldwanilive.comहल्द्वानी:आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी और स्ट्रेस भरी नौकरी के चलते दिमाग में तनाव बहुत बढ़ गया है और हर कोई इस तनाव की समस्या से जूझ रहा है। ये तनाव (anxiety) या चिड़चिड़ापन हमारी सेहत के लिए भी बेहद नुकसानदायक है। आइये आपको बताते हैं तनाव दूर भगाने के कुछ ख़ास टिप्स जिनसे आप अपने तनाव से मुक्ति पा सकते हैं। हल्द्वानी स्थित साहस होम्योपैथिक के डॉक्टर नवीन चंद्र पांडे ने बताया कि इस कारण से ध्यान में भी कमी आती है जो पढ़ने वाले बच्चों के लिए काफी हानिकारक है।  उन्होंने इस बीमारी से निजात दिलाने के लिए होम्योपैथिक दवाओं बताए जो कि असरदार साबित होंगी। डॉक्टर नवीन चंद्र पांडे ने बताया इन दवाओं के सेवन रोगी की इच्छा शक्ति अच्छी होगी वो एकाग्रता से काम को आगे बड़ा पाएंगे।

https://youtu.be/sfOXUkPGRBI

Join-WhatsApp-Group

होम्योपैथिक दवाओं के नाम

  • COFFEA CRUDA 200
  • PASSIFLORA Q
  • TRANQUIL
To Top