हल्द्वानी: जोड़ों के दर्द से महिलाएं काफी परेशान रहती हैं। जोड़ों का दर्द मौसम बदलने के साथ भी शुरू होने लगता है। हल्द्वानी साहस क्लीनिक के डॉक्टर एनसी पांडे ने जोड़ों के दर्द को दूर करने के लिए होम्योपैथिक दवाएं बताई।
डॉक्टर पांडे ने बताया कि स्पांडिलाइटिस का दर्द भी इस श्रेणी में ही आता है। इसे नजरंदाज करने से गंभीर रोगों का खतरा पैदा हो सकता है। उन्होंने बताया कि इससे बड़ी आंत में सूजन यानी कोलाइटिस हो सकता है और आंखों में संक्रमण हो सकता है। स्पांडिलाइटिस एक प्रकार का गठिया रोग है। इसमें कमर से दर्द शुरू होता है और पीठ और गर्दन में अकड़न के अलावा शरीर के निचले हिस्से जांघ, घुटना व टखनों में दर्द होता है। रीढ़ की हड्डी में अकड़न बनी रही है।स्पांडिलाइटिस में जोड़ों में इन्फ्लेमेशन यानी सूजन और प्रदाह के कारण असह्य पीड़ा होती है।