Life Style

साहस होम्योपैथिक टिप्स: किड़नी में पतरी की परेशानी को दूर करेगी जर्मन होम्योपैथिक दवा


हल्द्वानी: पतरी एक दर्दनाक बिमारी है। ये किसी भी इंसान को हो सकती है। इसके होने से पेट में अहसाय पेट दर्द होता है। कई डॉक्टर्स पतरी निकालने के लिए ऑपरेशन की सलाह देते है लेकिन किडनी में होने वाली पतरी को होम्योपैथिक दवाओं के सेवन से भी निकाला जा सकता है। इस विषय में हल्द्वानी साहस होम्योपैथिक के डॉक्टर एनसी पांडे ने बताया कि पानी में कैल्शियम ऑक्सालेट के ज्यादा होने से पतरी होने का खतरा बना रहता है। उन्होंने कहा कि लोगों को साफ पानी पीना चाहिए क्योंकि अधिकतर बीमारियां पानी के कारण ही हमारे शरीर में प्रवेश करती है।

हैजा का सफाया करेंगी ये होम्योपैथिक दवाएं, हल्द्वानी साहस होम्यो वीडियो टिप्स

बता दे कि भारत की कुल आबादी में से 12% आबादी को मूत्र -पथ की पथरी होने की संभावना है जिनमें से 50% आबादी को गुर्दे की क्षति हो सकती है। इसके अलावा, उत्तर भारत की लगभग 15% जनसंख्या गुर्दे की पथरी की समस्या से ग्रस्त है लेकिन दक्षिण भारत में इसके मामले कम हैं।

Join-WhatsApp-Group

डॉक्टर एनसी पांडे ने बताया ने बताया कि पतरी से ग्रस्त रोगी को केल्सियम युक्त भोजन से खाने से दूर रहने की जरूर है। इसके अलावा अधिक से अधिक पानी पीए जिससे की दिन में 8-10 बार टॉयलेट हो। अगर शरीर में पतरी बन रही है तो दूध का सेवन ना करें। पतरी की परेशानी को दूर करने के लिए उन्होंने कुछ होम्योपैथिक दवाएं बताई, जिसके सेवन से पतरी की परेशानी खत्म हो सकती है।

To Top