Nainital-Haldwani News

अब नहीं होगी मरीजों को परेशानी, बीडी पांडे अस्पताल में लिफ्ट लगाने का काम हुआ शुरू


Nainital news: B.D Pandey Hospital: अब अस्पताल आने वाले मरीजों को नही होगी किसी भी तरह की परेशानी … नैेनीताल के बीड पांडे अस्पताल से मरीजों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। बीडी पांडे अस्पताल में काफी समय से रुकी हुई लिफ्ट लगाने का काम एक बार फिर से शुरु हो गाया है। और काम पूरा होते ही अस्पताल में मरीजों को लिफ्ट की सुविधा मिलने लगेगी। ( B.D. Pandey Hospital Nainital )

कई महिनों से काम रुका हुआ था

बता दें कि बीडी पांडे अस्पताल में रोजाना भारी संख्या में मरीज ओपीडी में उपचार कराने के लिए पहुंचते हैं। कई बुजुर्ग और गर्मभवती महिलाओं को अस्पताल की सीढ़ियां चढ़ने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। मरीजों की परेशानी को देखते हुए अस्पताल में 27 लाख की लागत से बीते वर्ष लिफ्ट लगाने का कार्य शुरू हुआ था। लिफ्ट स्थापित करने के लिए सिविल कार्य और बिजली का काम पूरा हो चुका था।  लेकिन कई महिनों से काम रुका होने के कारण लिफ्ट लगने का कार्य पूरा नहीं हो सका था। लेकिन बीते बुधवार से लिफ्ट लगाने का काम एक बार फिर से शुरू हो गया। ( Lift Installation work started in B.D Pandey hospital )

Join-WhatsApp-Group

लिफ्ट की मशीनें लगाई जा रही हैं

बीडी पांडे अस्पताल के पीएमएस डॉ. टीके टम्टा ने बताया कि लंबे समय के बाद अब टीम की ओर से अस्पताल में लिफ्ट की मशीनें लगाई जा रही हैं। उम्मीद है कि जल्द ही अस्पताल में लिफ्ट का कार्य पूरा हो जाएगा। और मरीजों को लिफ्ट की सुविधा मिलने लगेगी। जिससे उन्हें किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। ( Patients will get benefit after lift installation )

To Top