हल्द्वानी: रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा को मद्देनजर देहरादून-काठगोदाम स्पेशल एक्सप्रेस में लिंक हाफमैन बुच कोच लगाए गए हैं। लिंक हाफमैन बुच (एलएचबी) लगने से अब दुर्घटना के दौरान लोगों की जान का खतरा न के बराबर रहेगा। काठगोदाम स्टेशन अधीक्षक चयन राय के अनुसार दुर्घटना के दौरान यह कोच एक दूसरे पर नहीं चढ़ते हैं, जिससे यात्रियों की जान जाने का खतरा बहुत कम रहता है।
इससे पहले सिर्फ शताब्दी एक्सप्रेस में ही यह सुविधा थी। बुधवार से इस ट्रेन का संचालन शुरू हो गया है। जिसके लिए पहले दिन सिर्फ 168 लोगों ने ही सीट आरक्षित कराई है। जबकि देहरादून-काठगोदाम एक्सप्रेस में कुल 1040 सीट मौजूद है। में 65 तथा जनरल बोगी में सिर्फ 26 सीटें आरक्षित हैं।
यह भी पढ़े:जल्द बदलेगी पिथौरागढ़ के चंडाक की तस्वीर,करोड़ो का होगा खर्चा, प्रस्ताव तैयार
यह भी पढ़े:दहेज के लिए हत्या! नैनीताल के अयारपाटा क्षेत्र में महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत
बता दें कि कोरोना संक्रमण के चलते सभी गतिविधियां प्रभावित हुई थी। इस दौरान विभिन्न ट्रेनों का संचालन को रोक दिया गया था। इसी क्रम में देहरादून-काठगोदाम एक्सप्रेस भी बीते 23 मार्च से संचालित नहीं हुई थी। करीब 11 महिने का समय बीत जाने के बाद यह सेवा फिर शुरू हो चुकी है। नए सिरे से संचालित इस ट्रेन में सीटों की संख्या में भी इजाफा किया है। करीब 40 सीट की वृद्धि से रेलवे का राजस्व बढऩे के साथ ही यात्री सुविधा में भी इजाफा हुआ है।
रेलवे स्टेशन काठगोदाम के स्टेशन अधीक्षक चयन राय ने बताया कि ट्रेन संख्या 04126 का संचालन देहरादून में मंगलवार रात 11:30 से शुरू होकर काठगोदाम में बुधवार को तड़के सवा सात बजे पहुंची, जबकि बुधवार को यह ट्रेन काठगोदाम से शाम सात बजकर 55 मिनट पर देहरादून के लिए रवाना हुई। अगले दिन तड़के चार बजे देहरादून पहुंचने का निर्धारित समय है।
यह भी पढ़े:हल्द्वानी के 20 हजार परिवारों को पानी के संकट से जल्द मिलेगी राहत
यह भी पढ़े:उत्तराखंड: घर बर्बादी का कारण बना अवैध संबंध, पत्नी का हत्यारा पति गिरफ्तार