Tehri News: उत्तराखंड में शराब की दुकानों में ओवर रेटिंग के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला टिहरी से सामने आया है जहां एक अंग्रेजी शराब की दुकान पर ओवर रेटिंग चल रही थी। हकीकत जानने के लिए ग्राहक बनकर पहुंचे तहसीलदार से सेल्समैन ने एम.आर.पी. से 20 रुपये अधिक ले लिए। जब उसे पता चला कि खरीदार तहसीलदार हैं तो उसके होश उड़ गए। ( Liquor Sold at Higher Price )
340 के बदले मांगे 360 रुपये
बता दें कि मामला चमियाला का है। जहां तहसील प्रशासन को कुछ दिन से यहां स्थित एक अंग्रेजी शराब की दुकान में ओवर रेटिंग की शिकायत मिल रही थी। इसकी जांच के लिए शनिवार शाम तहसीलदार विरम सिंह पंवार शराब की दुकान पर पहुंचे। और आम ग्राहकों के साथ काउंटर पर खड़े हो गए। और उन्होंने काउंटर पर बैठे सेल्समैन से शराब खरीदी। सेल्समैन ने 360 रुपये मांगे, जबकि उस पर कीमत 340 रुपये थी। तहसीलदार ने जब सेल्समैन को एम.आर.पी बताया तो वह उनसे बहस करने लगा। इसके बाद तहसीलदार ने शराब की दुकान के अंदर जाकर जांच-पड़ताल की तो दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे और बिलिंग मशीन खराब मिले। ( Liquor Sold at Higher Price to Tehsildar in tehri )
50 हजार रुपये जुर्माना
तहसीलदार ने बताया कि इस संबंध में उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी गई है। तो वहीं मामले में जिला आबकारी अधिकारी लक्ष्मण सिंह बिष्ट का कहना है कि रिपोर्ट मिलते ही ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई कर 50 हजार रुपये जुर्माना वसूला जाएगा।