Champawat News

पिथौरागढ़ डिपो के बाद लोहाघाट डिपो की बस भी रास्ते में हो गई खराब, कब सुधरेंगे रोडवेज के हालात


Lohaghat news: उत्तराखंड परिवहन निगम की बसें आए दिन खराब हो रही हैं। जिसके चलते बस में यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। और एक बार फिर उत्तराखंड परिवहन निगम की बस के खराब होने के वजह से यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ा।

रोडवेज बस संख्या यूके 07 पीए 2915 खराब हुई

शुक्रवार को बरेली से लोहाघाट लौट रही लोहाघाट डिपो की रोडवेज बस संख्या यूके 07 पीए 2915 लोहाघाट गैस गोदाम के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीचोंबीच खराब हो गई। बस के बीचोंबीच मार्ग पर खराब होने से दोनों ओर गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई। वाहन चालक जगदीश चंद्र जोशी ने बताया कि सामने से अचानक आई कार को पास देने के लिए बस का ब्रेक लगाया। जिससे बस का पिछला हाफ साफ्ट एक्सल फ्री हो गया। बस के खराब होने के बाद रोडवेज कार्यशाला में फोन कर मैकेनिक को बुलाया गया। इसके करीब 45 मिनट बाद जाम खुल पाया। वहीं बस खराब होने के वजह से बस में सवार यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

Join-WhatsApp-Group

नरेंद्र कुमार गौतम सहायक महाप्रबंधक रोडवेज लोहाघाट ने बताया कि बस में आई तकनीकी खराबी को दूर कर दिया गया है। और अगले महीने लोहाघाट डिपो को 10 नई बस मिलने की उम्मींद है। उत्तराखंड में पर्यटन सीजन की शुरूआत हो चुकी है। आए दिन भारी संख्या में पर्यटक उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। पहाड़ जाने के लिए पर्यटक बसों की सवारी करते हैं लेकिन उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों की खराब हालात के चलते उनको काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

To Top