
AkshayNegi : MelodyMarriage : RudraprayagWedding : VasukiNaagMandir : UttarakhandCulture : DestinationWedding : HinduWedding : ForeignBride : GarhwaliTradition : Uttarakhand News : उत्तराखंड और भारतीय संस्कृति की छटा अब विदेशी दुल्हनों को भी अपनी ओर आकर्षित कर रही है। इसी क्रम में रुद्रप्रयाग जिले के जाखणी निवासी अक्षय नेगी ने लंदन की मेलोडी के साथ हिंदू रीति-रिवाज में सात फेरे लिए।
विवाह का आयोजन उत्तरकाशी जिले के भटवाड़ी ब्लॉक के पर्यटक गांव बार्सू में स्थित श्रीवासुकी नाग देवता मंदिर में संपन्न हुआ। इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने मेहमानों का पारंपरिक तरीके से भव्य स्वागत किया और देवभूमि की संस्कृति की अनोखी झलक दिखाई दी। नव दंपति को मंदिर में वासुकीनाग देवता का आशीर्वाद भी मिला। विवाह की रस्में पंडित अजय नौटियाल और वधू पक्ष से पंडित राजीव नौटियाल ने संपन्न करवाई।
अक्षय और मेलोडी के विवाह में कन्या पक्ष से ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका और यूरोप के मेहमान शामिल हुए। लुईस बॉन, केजी बॉन, एलएस बुश और तीस अन्य विदेशी मेहमानों के साथ समस्त बार्सू गांव के निवासी विवाह समारोह के साक्षी बने। विदेशी मेहमान उत्तराखंडी लोकगीतों पर थिरकते हुए संस्कृति का आनंद लेते नजर आए।
विवाह के बाद मेलोडी को पहाड़ी रीति-रिवाज के अनुसार डोली में बिठाकर विदा किया गया। ग्राम प्रधान दीपा रावत समेत अन्य लोग भी समारोह में उपस्थित रहे। दूल्हे की दादी चंद्रा देवी माता दीपा देवी और अन्य रिश्तेदारों ने ग्रामीणों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
अक्षय ने कहा कि उन्होंने उत्तराखंड को वेडिंग डेस्टिनेशन बनाने के प्रधानमंत्री के विजन को ध्यान में रखते हुए बार्सू गांव में यह शादी संपन्न कराई।
अक्षय और मेलोडी दोनों ट्रैकिंग गाइड हैं। ट्रैकिंग के दौरान उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई। बार्सू, दयारा बुग्याल और सूर्य टॉप बुग्याल में काम करते हुए मेलोडी ने स्थानीय परंपराओं और त्योहारों में हिस्सा लिया। इसी अनुभव ने उन्हें यह तय करने में मदद की कि वे अपनी शादी श्रीवासुकी नाग मंदिर में करेंगे।






