Uttarakhand News

जल संरक्षण के लिए उत्तराखंड का लुठियाग गांव नंबर वन,राष्ट्रीय पुरस्कार और दो लाख रुपए मिले


देहरादून: किसी भी अभियान में हिस्सा लेने के लिए उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्र के लोग पीछे नहीं रहते हैं। देश का विकास हो, वह लोग अन्य लोगों को प्रेरित करें, इस तरह के विचार उनके मन में रहते हैं। राष्ट्रीय स्तर पर कोई लिस्ट जारी हो, आपकों उत्तराखंड का नाम जरूर दिखाई देगा। उत्तराखं के लोग लगातार प्रगति कर रहे हैं। राज्य में उनकी कामयाबी युवाओं को प्रेरणा दे रही है और वह भी इस दिशा पर निकल पड़े हैं, जहां उनका काम राष्ट्र को विकास के मार्ग पर ले जाएगा।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड:पिता की शहादत पर मासूम का संदेश सुनकर भावुक हो गया पूरा देश-Video

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन में 105 पदों पर भर्तियां जल्द,पंतनगर विश्वविद्यालय कराएगा लिखित परीक्षा

उत्तराखंड के जखोली ब्लॉक के ग्राम पंचायत लुठियाग के हाथों कामयाबी लगी है। पिछले दो सालों से जल प्रबंधन व जल संरक्षण के लिए राष्ट्रीय स्तर पर नॉर्थ जोन में ग्राम पंचायत स्तर पर पहला स्थान मिला है। पहला स्थान मिलने पर ग्राम पंचायत को पुरस्कार के रूप में दो लाख की धनराशि भी दी गई है। यह बात सच में गर्व महसूस कराती है। उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में भले ही जलों के स्त्रोत हो लेकिन जनता को पानी के लिए जूझना पड़ता है। सड़कों पर आप महिलाओं को पानी ले जाते देखते होंगे। राज्य सरकार ने अब तो एक रुपए में पानी के कनेक्शन देने की मुहिम शुरू कर दी लेकिन कम संसाधनों के बाद जो कार्य ग्राम पंचायत लुठियाग ने किया है उसकी जितनी तारीफ की जाए उनती कम है।

यह भी पढ़ें: चोर को पकड़ने में की मदद तो हल्द्वानी पुलिस ने किया 18 वर्षीय युवक का सम्मान

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड:अवैध संबंधों ने उजाड़ा घर,पत्नी ने GYM ट्रेनर प्रेमी के साथ मिलकर की फौजी पति की हत्या

बता दें कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के कारण विज्ञान भवन नई दिल्ली में 11 व 12 नवंबर को द्वितीय राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह का आयोजन ऑनलाइन हुआ। मुख्य अतिथि भारत के उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने रुद्रप्रयाग जिले के जखोली ब्लाक की ग्राम पंचायत लुठियाग को जल प्रबंधन के लिए नार्थ जोन में ग्राम पंचायत स्तर पर प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया। पुरस्कार के रूप में ग्राम पंचायत को दो लाख रुपये की धनराशि प्रदान की गई। इस पुरस्कार को हासिल करने के बाद गांव में खुशी की लहर है। दिवाली के त्योहार से पहले उन्हें यह खुशखबरी मिली, जिसने गांव को और चमका दिया। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने रेडियो प्रोग्राम मन की बात में लुठियाग गांव के जल प्रबंधन के सफल मॉडल का जिक्र किया था। उन्होंने ग्रामीणों की तारीफ की और कहा कि ल संरक्षण के क्षेत्र में नई मिसाल पेश करते हुए ग्रामीणों ने गांव को राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान दी है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड:तबादलों का दौर जारी,डेढ़ हजार से अधिक शिक्षकों के तबादलों के लिए प्रस्ताव भेजा गया

यह भी पढ़ें: कोरोना को पीछे छोड़ते हुए खुल गया है राजाजी पार्क,एक दिन में 300 सैलानियों को मिलेगी सफारी की सवारी

12 नंवबर को हुए समारोह में केंद्र सरकार के जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के अलावा जल शक्ति और सामाजिक न्यास एवं सशक्तीकरण राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया और जल शक्ति मंत्रालय के जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग के सचिव यूपी सिंह उपस्थित थे। वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह, विधायक भरत सिंह चौधरी, विधायक मनोज रावत, पूर्व जिपं अध्यक्ष लक्ष्मी राणा ने लुठियाग के ग्रामीणों को बधाई दी। गांव के कुंवर सिंह कैंतुरा ने कहा कि यह पुरस्कार सभी ग्रामीणों के संकल्प, परिश्रम व आपसी सहयोग का फल है।

To Top