
हल्द्वानी: मार्केट से पुलिस की वर्दी खरीदकर रील बनाना दो युवकों को महंगा पड़ गया। इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल हुए वीडियो को देखते ही पुलिस हरकत में आ गई और दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ के बाद माफीनामा लिखवाया गया और भविष्य में ऐसी हरकत न दोहराने की हिदायत देकर छोड़ा गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल, प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि पुलिस लगातार सोशल मीडिया पर नजर रख रही है। पुलिस की वर्दी पहनकर वीडियो बनाकर जनता में भ्रम फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। हाल ही में वायरल हुए वीडियो में युवक उत्तराखंड पुलिस के निरीक्षक की वर्दी में नजर आए थे। वीडियो वायरल होते ही कोतवाली हल्द्वानी के प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव को कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
पुलिस जांच में पता चला कि दोनों युवक हल्द्वानी के मुखानी इलाके के रहने वाले दिनेश और दिव्यांश हैं। पूछताछ में उन्होंने कबूला कि वर्दी बाजार से खरीदी थी, ताकि सोशल मीडिया पर लाइक और कमेंट मिल सकें। पुलिस ने तुरंत वीडियो हटवाया और उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के तहत चालानी कार्रवाई करते हुए दोनों से जुर्माना भी वसूल किया। साथ ही लिखित माफीनामा भी लिया गया कि भविष्य में ऐसी गलती नहीं करेंगे।
एसएसपी मीणा ने साफ कहा कि पुलिस की वर्दी सिर्फ पहनावा नहीं, बल्कि मर्यादा, अनुशासन और जिम्मेदारी का प्रतीक है। इसका मजाक उड़ाना या गलत तरीके से इस्तेमाल करना कानूनन अपराध है और इसे किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
