Champawat News

चंपावत की महक ने 12वीं में 98.40% अंक प्राप्त कर किया जिला टॉप, आप भी दें बधाई


CBSE 12th Result: Champawat 12th Topper: Champawat Success Story:

उत्तराखंड के कई जिलों से CBSE के परिणाम घोषित होने के बाद सफलताओं की खबरें सामने आ रही हैं। प्रदेश की बेटियों ने इस साल भी अपने शानदार प्रदर्शन से देवभूमि का नाम रौशन किया है। वैसे तो इस साल CBSE द्वारा टॉपरों की घोषणा नहीं की गई है लेकिन फिर भी हम आपको जिले के टॉपरों की सफलता से लगातार परीचित करा रहे हैं। आज हम आपको चंपावत जिले की एक ऐसी छात्रा की उपलब्धि के बारे में बताएंगे जिसने 12वीं की परीक्षा में जिला टॉप किया है। छात्राओं का 12वीं में शानदार प्रदर्शन, शिक्षित समाज और उत्तराखण्ड के भविष्य के लिए अच्छी खबर है।

Join-WhatsApp-Group

जिला किया टॉप

हम बात कर रहे हैं जिला चमपावत की महक राय की। महक रायनगर चौड गांव की निवासी हैं। महक ने 2024 CBSE बोर्ड की परीक्षा में 98.40 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। अपने इस शानदार प्रदर्शन से महक ने अपने स्कूल के साथ-साथ पूरे जिले में टॉप किया है। महक चंपावत जिले के लोहाघाट खूना बोहरा के गुरुकुलम एकेडमी की छात्रा हैं। बता दें कि महक के पिता नवल किशोर राय व्यापारी हैं वहीं उनकी माता तनुजा राय कुशल गृहणी हैं। अपनी बेटी की सफलता पर दोनों ने खुशी जताई है।

ऐसे बनीं टॉपर

महक को 12वी में आर्ट्स स्ट्रीम में 98.40 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं। महक के माता-पिता ने बताया कि महक ने फोन की जगह बहुत पहले ही किताबों से दोस्ती कर ली थी। इसके अलावा महक ने बताया कि उन्हें जब भी समय मिलता था तो वो पढ़ाई करती थी। साथ ही स्कूल में जो भी पढ़ाया जाता था वो उसे घर आकर दोबारा दोहराती थी। इसी के चलते उनहें इतिहास विषय में 100 में से 100 अंक मिले। वहीं राजनीतिक विज्ञान, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र और शारीरिक शिक्षा जैसे सभी विषयों में उन्हें 98 अंक मिले है। महक ने अपनी सफलता का सारा श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है।

To Top