
हल्द्वानी, 19 जून — सुभाष नगर क्षेत्र में प्रशासन द्वारा 140 परिवारों को अतिक्रमणकारी करार देकर उनके मकानों को तोड़ने की कार्रवाई के विरोध में गुरुवार को दुर्गा मंदिर प्रांगण में एक बड़ी महापंचायत आयोजित की गई। इस महापंचायत में क्षेत्रीय विधायक सुमित हृदयेश ने भी भाग लिया और प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उन्हें पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिया।
विधायक सुमित हृदयेश ने प्रशासन की इस कार्रवाई को “अमानवीय” और “तानाशाहीपूर्ण” बताया। उन्होंने कहा, “वर्षों से यहाँ बसे परिवारों को अचानक उजाड़ना न केवल अन्याय है, बल्कि यह उनके मानवीय अधिकारों का भी उल्लंघन है। यह केवल मकानों को बचाने की लड़ाई नहीं, बल्कि इंसाफ और सम्मान की लड़ाई है।”
उन्होंने प्रशासन को चेताते हुए कहा कि यह कार्रवाई किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है और इसका हर मंच पर विरोध किया जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि आवश्यकता पड़ी तो इस मुद्दे को विधानसभा में उठाने के साथ-साथ न्यायालय तक ले जाया जाएगा।
महापंचायत में भारी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे, जिन्होंने प्रशासन के इस कदम के खिलाफ एकजुटता दिखाई। कई प्रभावितों ने विधायक के समक्ष अपनी व्यथा रखी और न्याय की गुहार लगाई।
महापंचायत के बाद विधायक सुमित हृदयेश ने बमौरी क्षेत्र का भी दौरा किया, जहाँ नाले के नाम पर लोगों के घरों को गिराया जा रहा है। उन्होंने वहां भी पीड़ित परिवारों से संवाद किया और उन्हें हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा, “बमौरी के निवासियों के साथ भी किसी प्रकार का अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। उनकी लड़ाई भी पूरी ताकत के साथ लड़ी जाएगी।”
इस दौरान राहुल छिम्वाल, दीप पाठक, पूरन चंद्र बवाड़ी, सतनाम सिंह चटवाल, मुकुल बल्यूटिया, हेम चंद्र जोशी, गोपाल दत्त जोशी, शशि वर्मा, हेमा कर्नाटक, ममता कुलौरा, सुनीता बुधानी, शांति देवी, बिमला तिवारी, नीमा चौहान, हेमा लटवाल, कन्नू सुयाल, कन्नू जोशी, कुंदन सिंह, जगदीश चंद्र उपाध्याय, एच.एस. जीना, संजय बोरा, कंचु मटियानी सहित अनेक स्थानीय लोग मौजूद रहे।

