News

मिलकर खोजेंगे अपने गांव की परेशानी का हल-महेश कांडपाल प्रत्याशी पार्षद-38 वार्ड


निकाय चुनाव के मतदान की उलटी गिनती शुरू हो गई है। हल्द्वानी में प्रत्याशी वोटरों के पास अपने इरादे लेकर पहुंच रहे है। अपने विकास विजन की ओर उन्हें आकर्षित किया जा रहा है। विपक्ष पर आरोप लगाए जा रहे है।

हल्द्वानी वार्ड नंबर-38 से पार्षद प्रत्याशी महेश कांडपाल ने अपने जनसंपर्क में रफ्तार देना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि वो विरोधियों पर निशाना लगाने के बजाए अपने काम पर फोक्स रहने की कोशिश करते हैं। ग्रामीण इलाके में पिछले कई सालों से कई काम जैसे के तैसे पड़े है। सड़क और जल निकासी सबसे बड़ी समस्या है।

Join-WhatsApp-Group

उन्होंने कहा कि गांव की प्रगति के लिए महिलाओं की हिस्सेदारी को बढ़ाना होगा। जरूरी नहीं है कि महिलाएं केवल घर पर बैठकर काम करें। उन्होंने कहा कि कई महिलाएं ऐसी भी जो कुछ सीखना चाहती है लेकिन ट्रेनिंग केंद्र ना होने से वो इन सभी से दूर है। उन्होंने कहा कि तेज विकास पाने के लिए पुरुषों के अलावा महिलाओं की भूमिका भी अहम है। उन्होंने कहा कि संतुलन के बिना सकारात्मक नतीजे आने की संभावना कम होती है। हमारा मकसद अपने गांव की हर प्रतिभा को पहचान देना है और ये केवल शिक्षा से संभव है।

To Top