हल्द्वानी नगर निगम के वार्ड नं0 38 से निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी महेश चंद्र कांडपाल ने बिठौरिया के मतदाताओं से अपना बहुमूल्य मत अपने पक्ष में करने की अपील की और क्षेत्र में विकास करने का वादा किया। बिजली, पानी, सड़क और साफ सफाई जैसे मूलभूत समस्याओ से निजात दिलाने के उद्देश्य से नगर निगम चुनाव में पार्षद पद पर प्रतिभाग कर रहे महेश चंद्र कांडपाल ने बताया कि वह अपने क्षेत्र का सर्वांगीण विकास के साथ साथ महिला सशक्तिकरण और महिलाओं के हक की लड़ाई के लिए भी जोर देंगे।
उन्होंने बताया कि उन्होंने चुनाव चिन्ह कैंची इसीलिए चुनी ताकि वह भ्रष्टाचारियो के भ्रष्टाचार से जुड़े तार काट सकें। उन्होंने कहा कि अगर वो आगामी चुनावों में विजय प्राप्त करते है तोनशामुक्त और शिक्षित समाज बनाने की पहल करेंगे।
वही बिठौरिया क्षेत्र वार्ड नं0 38 में महेश कांडपाल के जनसंपर्क में सैकड़ो समर्थक शामिल हो रहे हैं। अपनी समाजसेवा वाली छवि से महेश पहले ही वार्ड के लोगों का दिल जीत चुके हैं। उन्होंने कहा कि वो अपनी समाजसेवा की भावना से ही गांव को विकास की ओर जाएंगे। महेश कांडपाल की मानें चुनाव जीतना ही सब कुछ नहीं है।
अपने क्षेत्र की आवाज को नगर निगम के सामने मजबूती से रखना भी अहम रहता है। उन्होंने कहा कि उनके घर के दरवाजे अपने क्षेत्र के लोगों की सहायता के लिए हमेशा खुले रहेंगे। महेश कांडपाल ने कहा कि हमारा देश बदल रहा है शिक्षित हो रहा है और इसी कारण से युवा समाज की ओर अपनी ड्यूटी निभा रहा है।
अब तक सैकड़ों जिंदगी बचा चुका है यह पार्षद प्रत्याशी, चुनाव में जीत मुहिम को देगी नई उड़ान
हमें इस चैन को और मजबूत करना होगा ताकि एक भाईचारे का माहौल पैदा हो सके। महेश कांडपाल ने कहा कि राजनीति का रास्ता ही समाजसेवा से होते हुए जाता है। उन्होंने आगामी 18 नंवबर को वार्ड नं0 38 के लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया।