Nainital-Haldwani News

उत्तराखंड: अपना नाम वोटर लिस्ट में जरूर दाखिल कराएं,15 दिसंबर तक आपके पास है मौका


देहरादून: राज्य में वोटर कार्ड बनाने के कार्य शुरू हो गया है। लोगों को सरकारी ऑफिसों के चक्कर नहीं काटना पड़े, इसके लिए ऑनलाइन विकल्प भी दिया गया है। उत्तराखंड की मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने सशक्त लोकतंत्र के लिए जल्द वोट बनवाने की अपील की है। यह काम राज्य में 15 दिसंबर तक किया जाएगा। इस बारे में मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या की ओर से जानकारी दी गई कि अगर आप एक जनवरी 2021 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहे हैं तो वोटर लिस्ट में नाम शामिल हो सकता है। इसके लिए वोटर को फॉर्म-6 भरना होगा। अप्लाई करते वक्त वोटर को अपनीरंगीन फोटो, वर्तमान निवास एवं आयु के वैध दस्तावेज देना होगा। वहीं अगर वोटर कार्ड में सुधार करना है तो उन्हें फॉर्म नंबर 8 भरना होगा।

सामान्य निवास के पते में परिवर्तन की दशा में नये पते के अनुसार वोटर लिस्ट में पंजीकरण हेतु भी यह फॉर्म भरना होगा। उन्होंने बताया कि सभी फॉर्म www.eci.gov.in, voterportal.eci.gov.in या   www.ceo.uk.gov.in से डाउनलोड किए जा सकते हैं। मृत्यु/सामान्य निवास स्थान/पते में परिवर्तन के चलते अगर वोटर लिस्ट से नाम हटवाना है तो इसके लिए फॉर्म-7 भरना होगा।

Join-WhatsApp-Group

इसके साथ ही www.nvsp.in या voterportal.eci.gov.in पर वर्तमान वोटर लिस्ट में अपना तथा अपने परिवार के सदस्यों का नाम चेक करने के साथ ही उपयुक्त फॉर्म पर ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। टोल फ्री नंबर 1950 से भी जानकारी हासिल की जा सकती है। चुनावी माहौल शुरू हो गया है इसे देखते हुए अब नई वोटरों को लिस्ट में शामिल करने का अभियान शुरू हो गया है। खासकर युवाओं को जो चुनावों में अहम रोल निभाते हैं।

To Top