Dehradun News

देहरादून में आज से शुरू होगा माल्टा महोत्सव, पर्वतीय किसानों को मिला सीधा बाज़ार

Ad

Malta Festival Dehradun : Gham Tapo Nimbu Sano : Uttarakhand Farmers : Citrus Fruit Festival : Dehradun News : देहरादून में आज से दो दिवसीय ‘माल्टा महोत्सव’ एवं ‘घाम तापो–नींबू सानो’ कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है। यह आयोजन 06 और 07 जनवरी 2026 को आईटीबीपी ग्राउंड, सीमाद्वार में आयोजित किया जा रहा है।

आयोजन का उद्देश्य उत्तराखण्ड के पर्वतीय किसानों और स्थानीय फलों को बढ़ावा देना है। सेवा संकल्प (धारिणी) फाउंडेशन की संस्थापक गीता धामी ने बताया कि महोत्सव में राज्य के विभिन्न जिलों से आए किसान माल्टा, नींबू और संतरा जैसे नींबू वर्गीय फलों को सीधे उपभोक्ताओं तक पहुंचा रहे हैं…जिससे किसानों को सीधा लाभ मिल रहा है।

कार्यक्रम की खास आकर्षण उत्तराखण्ड की पारंपरिक लोक-परंपरा ‘घाम तापो–नींबू सानो’ है….जिसमें स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में नींबू सानने की प्रक्रिया का प्रदर्शन कर रही हैं।

उन्होंने बताया कि यह महोत्सव किसानों की आय बढ़ाने, महिलाओं के सशक्तिकरण और स्थानीय संस्कृति को सहेजने की दिशा में एक पहल

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top