Almora News

अल्मोड़ा की मंजू पाण्डे को दीजिए बधाई, UKPSC परीक्षा उत्तीर्ण कर हासिल की पांचवी रैंक


Manju Pandey Almora: Manju Pandey UKPSC: Almora Success Story:

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने संस्कृत विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर के परिणाम घोषित कर दिए हैं, जिसमें प्रदेश के कई होनहार युवाओं और बेटियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। इसी बीच, अल्मोड़ा जिले के पनुवानौला क्षेत्र की निवासी मंजू पांडे ने असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा में शानदार पांचवीं रैंक हासिल कर न केवल अपने परिवार, बल्कि पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है।

Join-WhatsApp-Group

मंजू पांडे की सफलता की कहानी
मंजू पांडे का यह प्रयास उनके जीवन की कड़ी मेहनत और समर्पण का प्रमाण है। इस उपलब्धि से पूर्व, मंजू पांडे ने डाक विभाग में अपनी सेवाएं दी हैं और साथ ही यूजीसी नेट परीक्षा भी उत्तीर्ण की थी। उनके इस संघर्ष और समर्पण ने उन्हें शिक्षा क्षेत्र में और अधिक ऊँचाइयाँ प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।

सरकारी विद्यालय में हैं संस्कृत प्रवक्ता
वर्तमान समय में मंजू पांडे दिल्ली सरकार के तहत एक सरकारी विद्यालय में संस्कृत प्रवक्ता के पद पर कार्यरत हैं। यह उनकी कड़ी मेहनत, लगन और काबिलियत को दर्शाता है। उनकी सफलता न केवल उनके परिवार के लिए गर्व का विषय है, बल्कि यह पूरे उत्तराखंड के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत भी है।

पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर
मंजू पांडे की इस उपलब्धि से न केवल उनके परिवार बल्कि पनुवानौला क्षेत्र में भी खुशी का माहौल है। उनकी सफलता यह सिद्ध करती है कि कठिनाईयों का सामना करते हुए भी अपनी मेहनत और विश्वास से हर लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।

To Top