Rudraprayag News

महिला प्रीमियर लीग ने बदल दी उत्तराखंड के मनोज पांडे की किस्मत, एक करोड़ रुपए की धनराशि जीती


देहरादून: क्रिकेट सीजन के शुरू होने के बाद फैंटेसी लीग का क्रेज बढ़ने लगता है। रोजाना कोई ना कोई विजेता बनता है हालांकि फैंटेसी लीग में पैसे लगाना जोखिम भरा होता है और हल्द्वानी लाइव इसको प्रमोट कभी नहीं करता है।

कुछ दिन पहले रामनगर के रहने वाले देवेंद्र रावत की किस्मत महिला प्रीमियर लीग ने बदली थी। उन्होंने एक मुकाबले में 49 रुपए का भुगतान कर एक करोड़ रुपए की धनराशि जीती थी। वहीं अब मनोज कुमार पांडे ने एक करोड़ रुपए जीते है। मनोज ने 49 रूपये लगाकर एक करोड़ रूपये जीते है। मनोज पांडे केदार घाटी के गुप्तकाशी के रहने वाले हैं। उन्होंने गुजरात और यूपी के बीच खेले गए मैच 49 लगाकर एक करोड़ रुपए जीते हैं। 30 प्रतिशत टैक्स के रूप में कटेंगे और उनके बैंक खाते में ट्रांसफर होंगे।  

Join-WhatsApp-Group

मुकाबले पर नजर

यूपी की टीम गुजरात जायंट्स के खिलाफ रोमांचक मैच में 3 विकेट से जीत दर्ज की। गुजरात ने 170 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे यूपी ने एक गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया। ग्रेस हैरिस ने तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली। छठे नंबर पर उतरी हैरिस ने 26 गेंदों में 7 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 59 रन बनाए। उन्होंने आठवें विकेट के लिए सोफी एक्लेस्टोन (12 गेंदों में नाबाद 22 ) के साथ 70 रन की अटूट साझेदार की।

यूपी को एनाबेल सदरलैंड द्वारा डाले गए आखिरी ओवर में जीत के लिए 19 रन चाहिए थे। सदरलैंड ने 24 रन खर्च कर डाले, जिसमें 2 वाइड शामिल हैं। हैरिस ने इस ओवर में दो छक्के और 2 चौके मारे। उन्होंने सिक्स लगाकर टीम को जीत दिलाई।

To Top