Uttarakhand News

मनसा देवी मंदिर भगदड़, उत्तराखंड सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान

Ad

Uttarakhand News: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार जिले के मनसा देवी मंदिर के पैदल मार्ग पर हुई भगदड़ की घटना में 6 श्रद्धालुओं की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए और कहा कि राज्य सरकार इस कठिन समय में शोक संतप्त परिवारों के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है।

मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। उन्होंने जिलाधिकारी हरिद्वार को घटना की मजिस्ट्रियल जांच और त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। साथ ही, भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था की व्यापक समीक्षा की जा रही है।

आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने जानकारी दी कि इस हादसे में 5 गंभीर रूप से घायल श्रद्धालुओं को बेहतर इलाज के लिए एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है। इसके अलावा 23 अन्य घायलों का इलाज जिला अस्पताल हरिद्वार में चल रहा है, जहां सभी को आवश्यक चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top