देहरादून: उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक द्वारा जारी ट्रांसफर आदेश जारी कर दिए है। एसई एनएस टोलिया को विद्युत वितरण मंडल रुद्रपुर से रानीखेत, ईई गौरव शर्मा को विद्युत वितरण खंड काशीपुर से ईई वाणिज्य ऊर्जा भवन देहरादून, नवीन मिश्रा विद्युत वितरण मंडल रानीखेत से रुद्रपुर, मुख्य अभियंता कुमाउं क्षेत्र आरएस गुंज्याल को अधिक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल पिथौरागढ़, अधिक्षण अभियंता एससी त्रिपाठी को विद्युत वितरण मंडल रुड़की से काशीपुर, अधिशासी अभियंता राकेश कुमार को रुद्रपुर से भिकियासैंण।
अधिशासी अभियंता विजय कुमार सहकारिया को काशीपुर से विद्युत परीक्षण खंड श्रीनगर, अधिशासी अभियंता अमित आनंद विद्युत वितरण खंड हल्द्वानी ग्रामीण से रुड़की ग्रामीण, अधिशासी अभियंता किशोर कुमार पंत को विद्युत परीक्षण खंड रुद्रपुर से विद्युत परीक्षण खंड श्रीनगर, अधिशासी अभियंता संजय कुमार तिवारी विद्युत वितरण खंड प्रथम रुद्रपुर से ग्रामीण विद्युतीकरण हल्द्वानी।
अधिशासी अभियंता गोपाल सिंह विद्युत परियोजना खंड श्रीनगर से विद्युत परीक्षण खंड रुद्रपुर, अधिशासी अभियंता पूजा रानी को देहरादून ग्रामीण, प्रवेश कुमार को भगवानपुर हरिद्वार, भुवन चंद्र सत्यवर्ती को मुख्य अभियंता वितरण हल्द्वानी, कन्हैयाजी मिश्रा को अल्मोड़ा, विनोद पांडे को हल्द्वानी टेस्ट, दीन दयाल पांगती को हल्द्वानी ग्रामीण, नंदिता अग्रवाल को कमर्शियल मुख्यालय, आशुतोष तिवारी को सीएण्डपी मुख्यालय, हारून राशिद को वितरण खंड नैनीताल, एसएस उस्मान को रुड़की वितरण खंड, दीपक सैनी को खटीमा, अमित आंनद को रुड़की ग्रामीण।
गौरव सकलानी को मुख्यालय, अंकित जैन को देहरादून स्टोर, अरविंद कुमार को ज्वालापुर, प्रदीप कुमार को रायपुर देहरादून, राजीव चक्रवर्ती को धारचूला, प्रदीप कुमार प्रभारी को अधिशासी अभियन्ता विकासनगर और एसके गुप्ता को चंपावत भेजा गया है। वहीं स्थानांतरित अभियंताओं को यथाशीघ्र नई तैनाती स्थल पर पद ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़े:उत्तराखंड:गुरजीत को नासा में मिला 71,590 डॉलर का पैकेज,GIC से की थी पढ़ाई
यह भी पढ़े:7 महीने बाद उत्तराखंड में खुलेंगे स्कूल,दूसरे चरण में 9वीं- 11वीं की कक्षाएं होंगी शुरू