
Nainital/Uttarakhand New: Schools to remain closed on November 4 due to President Murmu visit: उत्तराखंड के नैनीताल जिले से बड़ी खबर सामने आई है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के प्रस्तावित दौरे को देखते हुए प्रशासन ने 4 नवंबर (मंगलवार) को आंशिक अवकाश घोषित किया है। जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्थाओं के मद्देनज़र कुछ क्षेत्रों के सभी विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।
आदेश के मुताबिक नैनीताल नगर क्षेत्र एवं भवाली नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी शासकीय, अशासकीय, अर्धशासकीय विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्र 4 नवंबर को पूर्ण रूप से बंद रहेंगे। वहीं हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र में काठगोदाम से आर्मी हैलीपैड हल्द्वानी तक के मार्ग में स्थित विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र केवल अपराह्न 1:00 बजे तक ही संचालित होंगे।
हालांकि 3 नवंबर (सोमवार) को जिले के सभी विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र अपने निर्धारित समयानुसार खुलेंगे।






