हल्द्वानी: देहरादून से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। कोरोना वायरस के मामलों में कमी को देखने के बाद सरकार ने बाजार खोलने का फैसला किया है। हालांकि नियमों का बाजार को खोला जाएगा। शासन ने इसके साथ ही पुराने आदेश को निरस्त किया है। नए आदेश के अनुसार 9,11 और 14 जून तो बाजार सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक खुल सकता है।
कोरोना Curfew अवधि में 12 और 13 जून को नगर निकाय द्वारा समस्त सावर्जनिक स्थलों तथा आवासीय क्षेत्रों बस स्टेंड, रेलवे स्टेशन, बाजार, मंडी आदि भीड़ भाड़ वाले स्थानों को सैनेटाइज कराना होगा।
सभी मालवाहक वाहनों को राज्य और अंतर राज्जीय आवागमन के साथ सामग्री के परिवहन की अनुमति होगी।