
अल्मोड़ा: अल्मोड़ा जनपद के खड़कूना गांव के मयंक लोहनी ने कंबाइंड डिफेंस सर्विस (CDS) परीक्षा में ऑल इंडिया थर्ड रैंक हासिल कर पूरे क्षेत्र का नाम रोशन कर दिया है। मयंक की इस बड़ी उपलब्धि से न सिर्फ उनके परिवार, बल्कि तल्ला तीखून और आसपास के क्षेत्रों में भी खुशी की लहर दौड़ गई है।
पूर्व सैनिक नीरज लोहनी के बेटे मयंक शुरू से ही पढ़ाई में होनहार रहे हैं। उनके पिता कुमाऊं रेजिमेंट से सेवानिवृत्त होकर फिलहाल मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा में सेवा दे रहे हैं, जबकि माता चंचल लोहनी एक गृहिणी हैं। मयंक के ताऊ, गिरीश लोहनी, पं. गोविंद बल्लभ शर्मा इंजीनियरिंग कॉलेज, ज्योली में प्रधान लिपिक के पद पर कार्यरत हैं।
मयंक की प्रारंभिक शिक्षा आर्मी पब्लिक स्कूल, अल्मोड़ा में हुई। इसके बाद उन्होंने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) में प्रवेश लेकर अपने सैन्य करियर की दिशा को और मजबूत किया। CDS परीक्षा में तीसरी रैंक लाकर उन्होंने यह साबित कर दिया कि मेहनत और लगन से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है।
अपनी सफलता का श्रेय मयंक ने अपने माता-पिता, परिवारजनों और गुरुजनों को दिया है। क्षेत्र के लोगों ने मयंक को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। यह उपलब्धि युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बन गई है।






