Udham Singh Nagar News

रुद्रपुर निवासी मयंक मिश्रा ने रणजी ट्रॉफी में फिर किया कमाल, एक मैच में 10 विकेट लिए


देहरादून: अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी में खेले गए उत्तराखंड और बंगाल का मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ। हालांकि पहली पारी में बढ़त के आधार पर बंगाल को 3 प्वाइंट मिले तो वहीं उत्तराखंड को एक अंक से संतोष करना पड़ा। एक वक्त पर बंगाल की टीम मुकाबले में अपना दबदबा बनाए हुई थी लेकिन उत्तराखंड ने अनुभवी बंगाल के सामने जो प्रदर्शन किया है, उसकी तारीफ होनी तो बनती है।

बल्लेबाजी में कुणाल चंदेला 136, अभय नेगी 50 और अखिल रावत 40 रनों की पारी से वापसी कराई तो दूसरी पारी में अवनीश सुधा की फिफ्टी ने उन्हें लय दिलाई। गेंदबाजी की बात करें तो मयंक मिश्रा ने फिर से कमाल किया। पहली पारी में 6 विकेट लेने वाले मिश्रा ने दूसरी पारी में 4 विकेट अपने नाम किए। फर्स्ट क्लास करियर में मयंक मिश्रा ने दूसरी बार एक मैच में 10 विकेट लिए हैं। बंगाल के खिलाफ मयंक ने 34 ओवर में 95 रन दिए और 6 विकेट झटके। वहीं दूसरी पारी में 24 ओवर में 99 रन देकर 4 विकेट झटके।

Join-WhatsApp-Group

मुकाबले पर नजर डाले तो बंगाल ने पहली पारी में 387 रन बनाए। बंगाल के लिए अभिमन्यु ईश्वरन ने 165 रनों की पारी खेली। जवाब में उत्तराखंड ने पहली पारी में 272 रन बनाए। उत्तराखंड के लिए कुणाल चंदेला ने 136 रनों की पारी खेली। उनकी पारी के बदौलत उत्तराखंड मैच में वापस आया और मैच को ड्रा कराने में कामयाब रहा। दूसरी पारी में बंगाल ने 7 विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाए। बंगाल के लिए अभिमन्यु ईश्वर ने नाबाद 82 रनों की पारी खेली। बंगाल ने उत्तराखंड को 322 रनों का लक्ष्य दिया था। दूसरी पारी में उत्तराखंड ने बिना किसी नुकसान पर 69 रन बनाए और मुकाबला बराबरी पर छूटा। उत्तराखंड के लिए अवनीश सुधा ने नाबाद 54 और कप्तान जीवनजोत सिंह ने नाबाद 14 रन बनाए। प्वाइंट टेबल पर उत्तराखंड ग्रुप ए को टॉप कर रहा है और उसके खाते में 20 अंक हैं।

To Top