YORKSHIRE CRICKET SOUTHERN PREMIER LEAGUE: Mayank Mishra: Cricket:CLEETHORPES CC: उत्तराखंड के मयंक मिश्रा को इंग्लैंड खूब रास आता है। 2021 से इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड द्वारा आयोजित प्रीमियर लीग का वो हिस्सा बन रहे हैं। लगातार अच्छे प्रदर्शन के चलते उनका अनुबंध लगातार बढ़ रहा है। 2024 सीजन में मयंक मिश्रा CLEETHORPES क्रिकेट क्लब के लिए खेल रहे हैं। पहले ही मुकाबले में उन्होंने चार विकेट झटके।
यॉर्कशायर क्रिकेट सदर्न प्रीमियर लीग
प्रीमियर डिवीजन लीग में इस बार मयंक मिश्रा का अनुबंध CLEETHORPES क्रिकेट क्लब के साथ हुआ है। पहला मुकाबला Cawthorne क्रिकेट क्लब के खिलाफ खेला गया। पहले मैच में मयंक ने 15 ओवर में 34 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। उनकी टीम के लिए ये किसी भी गेंदबाज का इस मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। Cawthorne CC के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए CLEETHORPES क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 179 रन बनाए। जवाब में Cawthorne CC की टीम 141 रनों पर ऑल आउट हो गई।
मयंक मिश्रा उत्तराखंड क्रिकेटर
उत्तराखंड के लिए साल 2018 में डेब्यू करने वाले मयंक मिश्रा ने लेफ्ट आर्म स्पिनर के रूप में खूब ख्याति प्राप्त की है। वो राज्य के लिए हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज है। साल 2019 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने गोवा के खिलाफ ये कारनामा किया था। इसके अलावा मौजूदा वक्त में उन्होंने के लिए रणजी ट्रॉफी में वो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। लगातार अच्छे प्रदर्शन के बल पर ही मयंक को इंग्लैंड में प्रोफेशनल क्रिकेट खेलने का मौका मिला। उन्होंने इस मौके को भी भुनाया और 2021 से अब तक वो 100 ज्यादा विकेट ईसीबी प्रीमियर लीग में ले चुके हैं।