Champawat News: Mayank Rai Success: उत्तराखंड के युवाओं की कामयाबी राज्य का नाम पूरे देश में रौशन कर रही है। कोई भी प्रतियोगी परीक्षा हो, जब नतीजे जारी होते हैं तो पहाड़ के बच्चों का नाम सूची में जरूर होता है। हर कामयाबी के संघर्ष की कहानी अलग होती है और वो सैंकड़ों युवाओं को प्रेरित भी करती हैं।

चंपावत जिले के लोहाघाट स्थित रायनगर चौड़ी गांव के मयंक राय का भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट पद पर चयन हुआ है। उनकी कामयाबी ने क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है। मयंक शुरू से ही मेधावी छात्र रहे हैं। उन्होंने कक्षा 9 तक की पढ़ाई होली विजडम स्कूल, लोहाघाट से पूरी की और इसके बाद सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में दाखिला लिया। अपनी मेहनत और लगन के बल पर उन्होंने सीडीएस परीक्षा उत्तीर्ण कर भारतीय सेना में कमीशन प्राप्त किया।
मयंक के पिता, कमल राय, शिक्षक हैं, जबकि उनकी माता, रीता राय, होली विजडम स्कूल में शिक्षिका के रूप में कार्यरत हैं। उनके बड़े भाई, गौरव राय, हाल ही में केंद्रीय सचिवालय में असिस्टेंट सीनियर ऑफिसर के पद पर चयनित हुए हैं। मयंक की इस उल्लेखनीय सफलता से परिवार और पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। लोग उन्हें लगातार बधाई दे रहे हैं, और उनके गांव में जश्न का माहौल बना हुआ है।
