Haldwani News: हल्द्वानी के मेयर गजराज बिष्ट मंगलवार को नगर निगम की खाली पड़ी ज़मीनों का स्थलीय निरीक्षण करने निकले। इस दौरान उन्होंने मंगल पड़ाव, मछली बाजार और वर्कशॉप लाइन क्षेत्र का दौरा किया। इस निरीक्षण में नगर आयुक्त ऋचा सिंह, सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट और नगर निगम की टीम भी उनके साथ उपस्थित रही।

जनहित के कार्यों को प्राथमिकता दी गई
निरीक्षण के दौरान मेयर गजराज बिष्ट ने नगर निगम क्षेत्र की खाली पड़ी ज़मीनों का जायजा लिया और इन ज़मीनों पर फड बाजार, पार्किंग, गोदाम और अन्य जनहित कार्यों को करने के निर्देश दिए। उनका उद्देश्य इस ज़मीन का सही उपयोग करके शहर की आवश्यकताओं को पूरा करना है और नगर निगम की आय में वृद्धि करना है।
आय बढ़ाने और नागरिकों को सुविधाएं देने की दिशा में कदम
मेयर गजराज बिष्ट ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य नगर निगम की आय बढ़ाना और नागरिकों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना है। इसके लिए वह लगातार शहर में निरीक्षण कर रहे हैं, ताकि विभिन्न स्थानों पर विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जा सके।
अतिक्रमण हटाने का अभियान जारी, शहर को सुंदर बनाने की योजना
मेयर ने यह भी कहा कि हल्द्वानी को एक सुंदर और सुसज्जित शहर बनाने के लिए अतिक्रमण हटाने का अभियान लगातार जारी है। इस अभियान के तहत शहर के प्रमुख क्षेत्रों में अवैध अतिक्रमण को हटाया जा रहा है, ताकि इन स्थानों का सही उपयोग हो सके।
शहरवासियों से सहयोग की अपील
मेयर ने हल्द्वानी के नागरिकों से अपील की कि वे इस विकास प्रक्रिया में नगर निगम का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि सभी समाज के वर्गों का साथ जरूरी है, ताकि हम मिलकर हल्द्वानी को एक सुंदर और विकसित शहर बना सकें। मेयर गजराज बिष्ट के लगातार प्रयासों से हल्द्वानी के विकास में एक नया मोड़ आ रहा है। उनकी योजनाओं और नगर निगम की टीम की मेहनत से शहर में हर जगह सुधार और विकास की उम्मीद जताई जा रही है।
