Health

MBBS की सीटों में हुई बढ़ोतरी, देश को पहले से ज्यादा डॉक्टर मिलेंगे

MBBS Seats
Ad

नई दिल्ली: नेशनल मेडिकल कमिशन (NMC) ने अक्टूबर 2025 में देश में मेडिकल शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ा कदम उठाया है। NMC ने 10,650 नई MBBS सीटों और 41 नए मेडिकल कॉलेजों को मंजूरी दी है। इस मंजूरी के बाद भारत में MBBS प्रोग्राम ऑफर करने वाले संस्थानों की कुल संख्या 816 हो गई है…और देश में कुल MBBS सीटों की संख्या लगभग 1,37,600 हो गई है।

NMC के चेयरपर्सन डॉ. अभिजात सेठ ने इसे एक महत्वपूर्ण नियामक उपलब्धि बताया। उनका कहना है कि यह कदम स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने और प्रशिक्षित डॉक्टरों की कमी को पूरा करने में मदद करेगा। इसके साथ ही NMC ने इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के साथ मिलकर MBBS पाठ्यक्रम में क्लिनिकल रिसर्च को शामिल करने की पहल की है…जिससे मेडिकल कॉलेजों में रिसर्च इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा मिलेगा।

राज्यों में नई सीटों का वितरण:

उत्तर प्रदेश – 1,100 से अधिक सीटें, 5 नए कॉलेज

महाराष्ट्र – 950 से अधिक सीटें, 4 नए कॉलेज

तमिलनाडु – 850 से अधिक सीटें, 3 नए कॉलेज

गुजरात –  800 से अधिक सीटें

राजस्थान – 700 से अधिक सीटें

कर्नाटक – 650 से अधिक सीटें

मध्य प्रदेश –  600 से अधिक सीटें

बिहार – लगभग 400-500 सीटों की वृद्धि संभावित

NMC के अनुसार नए कॉलेज और सीटों का अधिकतर विस्तार टियर-2 और टियर-3 शहरों में किया जा रहा है…जिससे मेडिकल शिक्षा की पहुंच ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों तक बढ़ सके। NMC की इस पहल से उम्मीद है कि देश में मेडिकल शिक्षा की गुणवत्ता और स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता में महत्वपूर्ण सुधार होगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top