Uttarakhand News

प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर फैलाया जा रहा है भ्रम, MDDA के VC ने जनता को किया सतर्क

Ad

देहरादून: मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) ने ग्राम चालंग में प्रधानमंत्री आवास योजना (Housing for All) के अंतर्गत 500 करोड़ रुपये के घोटाले की खबरों को पूरी तरह भ्रामक और असत्य करार दिया है ।

एमडीडीए के उपाध्यक्ष, बंशीधर तिवारी, ने स्पष्ट किया कि प्राधिकरण की ओर से चालंग क्षेत्र में पीएम आवास योजना संबंधी किसी भी स्वीकृति की बात नहीं हुई है। यह पूरे मामले में तथ्यों से परे है। उन्होंने जनता से अपील की कि बिना प्रमाण वाली खबरों पर ध्यान न दें, और सही जानकारी के लिए सीधे प्राधिकरण से संपर्क करें ।

एमडीडीए के सचिव, मोहन सिंह बर्निया, ने इस दावे का पूर्ण रूप से खंडन करते हुए कहा कि योजना स्वीकृत ही नहीं हुई, इसलिए घोटाले का सवाल ही नहीं उठता। उन्होंने प्रेस और सोशल मीडिया पर फैली इन खबरों को जनमानस को गुमराह करने वाला बताया।

सचिव ने बताया कि निजी भू-स्वामी मुकेश जोशी द्वारा ग्राम चालंग में निजी भूमि पर एक निजी हाउसिंग मॉडल का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया था, जिसे 2017 से 2019 तक विभिन्न स्तरों पर विचार किया गया। लेकिन राज्य सरकार द्वारा इसे स्वीकृति नहीं दी गई

एमडीडीए ने यह स्पष्ट करते हुए कहा कि इस प्रस्ताव को पीएम आवास योजना का आधार बनाकर पेश करने का प्रयास किया गया था, लेकिन कोई आधिकारिक मंजूरी नहीं मिली। बावजूद इसके, यह खबर हाल ही में कुछ मीडिया संस्थानों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रसारित की गई कि “चालंग में पीएम आवास योजना के नाम पर 500 करोड़ का घोटाला हुआ है।” यह दावा गलत और जनता को गुमराह करने वाला है

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top