Uttarakhand News

उत्तराखंड में कम हुई एक्टिव कोरोना वायरस के मामलों की संख्या, आज का बुलेटिन देखें


देहरादून: राज्य में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बुधवार को भी उत्तराखंड में 500 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। अच्छी बात यह रही कि ठीक होने वालों का आंकड़ा पीडित होने वालों से ज्यादा रहा। कोरोना के 564 नये मामले सामने आए और 547 लोग ठीक हुए हैं।

कोरोना वायरस के 8 लोगों की मौत भी हुई है। इसके साथ ही कोरोना का आंकड़ा 87 हजार 940 हो गया है,वहीं 79888 लोग ठीक हो चुके हैं। कोरोना वायरस के चलते उत्तराखंड में अब तक 1447 लोगों की मौत हो गई है। राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 5507 हो गई है।

Join-WhatsApp-Group

बुधवार को कोरोना वायरस के सामने आए मामलों पर एक नजर

अल्मोड़ा में 23, बागेश्वर में 4, चमोली में 18, चंपावत 14, देहरादून में 230, हरिद्वार में 37, नैनीताल में 113 , पौड़ी में 17, पिथौरागढ़ में 30, रुद्रप्रयाग में 26, टिहरी में 15, ऊधमसिंह नगर में 31 और उत्तरकाशी में 6 मामले सामने आए हैं।

To Top