देहरादून: बुधवार को उत्तराखंड राज्य में 713 पॉजिटिव मरीज मिले हैं जबकि आज पांच लोगों की मौत भी हुई है। उत्तराखंड में साल 2022 में कोरोनावायरस के चलते 215 लोगों की मौत हुई है।
उत्तराखंड स्टेट कंट्रोल रूम कोविड-19 के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार बुधवार को अल्मोड़ा में 35, बागेश्वर में 16, चमोली में 81, चंपावत में तेरह, देहरादून में 227, हरिद्वार में 107, नैनीताल में 48, पौड़ी गढ़वाल में 39, पिथौरागढ़ में 23, रुद्रप्रयाग में 48, टिहरी गढ़वाल में 19, उधम सिंह नगर में 43, उत्तरकाशी में 14 लोगों में यह कोरोना वायरस पाया गया। इस तरह राज्य में आंकड़ा बढ़कर के इस वर्ष 86561 हो गया है।
इसके अलावा देहरादून एम्स ऋषिकेश में एक श्री महंत इंद्रेश हॉस्पिटल में एक सिनर्जी हॉस्पिटल देहरादून में 1 तथा नैनीताल के बीसी जोशी हॉस्पिटल में एक बृजलाल हॉस्पिटल नैनीताल हल्द्वानी में एक व्यक्ति की मौत इस तरह कोरोना वायरस के चलते हुई है।
जबकि 2155 लोग डिस्चार्ज हुए इस तरह अब एक्टिव केस की संख्या घटकर के 8235 हो गई है।