देहरादून: एमबीबीएस के छात्र ने छठी मंजिल से कूदकर जान दे दी। इस घटना के बाद अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश परिसर में हड़कंप मच गया। मृतक एमबीबीएस के द्वितीय वर्ष का छात्र था। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं लग पाया है। पुलिस इस गुत्थी को सुलझाने के लिए अन्य छात्रों से पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान 19 वर्षीय रजत मुंद के रूप में हुुई। मृतक राजस्थान स्थित गंगानगर का रहने वाला था। उसने एम्स की मेडिकल कालेज की छठवीं मंजिल से कूद गया। छात्र के खून से लथपथ शरीर को देख आस-पास मौजूद स्टाफ, चिकित्सक, मरीजों और तीमारदारों में हड़कंप मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस छात्र को इलाज के ट्रामा सेंटर ले गई लेकिन वहां पहुंचने से पहले उसने दम तोड़ दिया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। जांच के लिए पुलिस सीसीटीवी भी देख रही है। फिलहाल उत्तराखंड में आत्महत्या के मामले लगातार बढ़ रहे हैं जो सच में चिंता का विषय बनता जा रहा है। कुछ वक्त पहले नैनीताल जिला निवासी छात्रा ने भी दिल्ली में सुसाइड कर लिया था।