Udham Singh Nagar News

उत्तराखंड में हैरानी भरा खुलासा, किराने की दुकान से मिले नशे के हजारों कैप्सूल

File Photo

रुद्रपुर: नशे की तस्करी का खेल इतना बढ़ गया है कि कुछ मामले तो हैरानी की सारी हदें पार कर देते हैं। आपने कभी सुना है कि किसी किराने की दुकान पर नशे के कैप्सूल मिलते हों…लेकिन रुद्रपुर में एक ऐसी दुकान है। जहां पर किराने के सामान की आढ़ में नशीले कैप्सूल और गोलियां बेच रहे दुकानदार को पुलिस और एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स ने 4590 कैप्सूल व गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है।

एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोड़के ने इस खुलासे की कहानी साझा की और बताया कि सोमवार रात गश्त के दौरान एसआइ महेश कांडपाल और एडीटीएफ प्रभारी जसवंत सिंह चौहान की अगुवाई में टीम ने बिंदुखेड़ा गांव जाने का विचार बनाया। वहां पहुंचे तो उन्हें देखकर एक दुकान के बाहर खड़े कई सारे लोग भागने लगे। पुलिस ने किराना की दुकान में खड़े युवक को दबोचा तो सच सामने आया।

Join-WhatsApp-Group

पूछताछ में अपना नाम जगजीत सिंह उर्फ जग्गू पुत्र सुच्चा सिंह निवासी बिंदुखेड़ा बताने वाले व्यक्ति के पास से दस गोलियों का एक पत्ता मिला। एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोड़के ने बताया कि पूछताछ में उसने नशे के कैप्सूल बेचने की बात कुबूल की। बाद में दुकान से सफेद कट्टा मिला, जिसमें नशे के 4590 कैप्सूल व गोलियां रखे थे।

आरोपित ने बताया कि वह कुछ दिन पहले ही नशे के कैप्सूल और गोलियां तारा मेडिकल स्टोर बरहैनी चौराहा बाजपुर के स्वामी तारा सिंह यादव से खरीदकर लाया था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कैप्सूल व गोलियां कब्जे में ले ली। फिलहाल एनडीपीएस का केस दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेजा है। एसपी क्राइम का कहना है कि मेडिकल स्टोर स्वामी तारा सिंह यादव की तलाश में पुलिस लगी है। उसे भी गिरफ्तार किया जाना है।

To Top