ऋषिकेश: यूं तो आए दिन ठगी के अनेकों मामलों का सुर्खियां बटोरना आम सा हो गया है। परंतु आज एक ठगी के अजब गजब मामले ने राज्य के सभी लोगों को अचंभित कर दिया हैं। मामला उत्तराखंड राज्य के ऋषिकेश शहर का है।
ऋषिकेश के मुनिकीरेती व लक्ष्मणझूला थाना छेत्र का यह मामला जिसमें एक युवक महंगे होटलों में कई दिनों तक रूककर बिना बिल दिए होटल को हजारों का चूना लगाकर फरार हो जाता है। पुलिस द्वारा छानबीन करने पर पता चला कि आरोपी अन्य शहरों में भी ऐसे ठगी के मामलों को अंजाम दे चुका है।
मुनिकीरेती थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि वीरभद्र निवासी दिनेश कुमार ने चार दिसंबर को थाने में मामले की तहरीर दी। जिसके बाद पता चला कि पूर्वी दिल्ली निवासी इंद्रानिल भट्टाचार्य चार सितंबर से चार अक्टूबर तक तपोवन स्थित होटल में रुका था।
जहां से वो बिल चुकाने के लिए एटीएम से पैसे निकालने के बहाने निकला लेकिन फिर वापस लौटा ही नहीं। पुलिस के अनुसार आरोपित इंद्रानिल को होटल का 58 हजार 632 रूपये का भुगतान करना था। जांच के मुताबिक पता चला है कि आरोपी ने इससे पहले लक्ष्मणझूला स्थित जोस्टस होटल में भी 51 हज़ार रुपए की ठगी को अंजाम दिया है। शुक्रवार को मुखबिर की सूचना मिलने पर पुलिस ने इंद्रनिल भट्टाचार्य को गिरफ्तार कर लिया है।