Chamoli Homeguards Bharti: उत्तराखंड में महिला होमगार्ड भर्ती प्रक्रिया शुरू होने वाली है लेकिन विभाग की ओर से एक जानकारी सामने आई है जिसमें कई अभ्यर्थियों के आवेदन निरस्त किए गए हैं। विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, चमोली जिले में महिला होमगार्ड्स भर्ती के लिए कई पुरुषों ने भी आवेदन किया है।
चमोली जिले में हो रही महिला होमगार्ड्स की भर्ती के लिए जिला कमांडेंट की जिम्मेदारी एसके साहू को दी गई है। उन्होंने बताया कि चमोली जिले में 2740 महिलाओं ने होमगार्ड भर्ती के लिए आवेदन किया है लेकिन 15 पुरुषों की ओर से भी आवेदन मिले हैं जिन्हें निरस्त कर दिया है।
इसके अलावा उन आवेदनों को भी निरस्त किया है जिसमें दस्तावेज पूरे नहीं है। इस लिस्ट में आयु प्रमाण पत्र, स्थाई प्रमाण पत्र व मार्कशीट समेत अन्य दस्तावेज शामिल है। कमांडर ने बताया कि इस वजह से कुल 61 आवेदन निरस्त किए गए हैं। इसके बाद अब चमोली जिले में 2679 महिला अभ्यर्थी रह गए हैं। होमगार्ड के लिए अप्लाई करें कि महिलाओं की उम्र 18 से 40 वर्ष होनी चाहिए, मगर अनुसूचित जाति, जनजाति व ओबीसी को पांच वर्ष की छूट मिलेगी। फिजिकल टेस्ट के अंदर क्रिकेट, बॉल थ्रो, लंबी कूद, दौड़ एवं चाल का परीक्षण लिया जाएगा।