Dehradun News

मौसम विभाग का अलर्ट: शुक्रवार से बदलेगा मौसम, बारिश के साथ हो सकती है बर्फबारी


देहरादून: मौसम विभाग ने शुक्रवार के बाद प्रदेश में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि मंगलवार को तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस का इजाफा होने के बाद बुधवार को ज्यादातर शहरों में पारा सामान्य के करीब रहा। दिन में धूप खिलने के बावजूद सर्द हवाएं चलती रहीं।

उन्होंने बताया शुक्रवार के बाद कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। वहीं, हरिद्वार व ऊधमसिंह नगर जिले में कोहरा छाया रहेगा। सावधानी नहीं बरती तो लापरवाही से बुखार, सर्दी-जुकाम और खांसी के मरीजों की संख्या में वृद्धि होगी। बच्चे विंटर डायरिया और निमोनिया के शिकार हो सकते है। साथ ही ब्लड प्रेसर, अस्थमा, दिल की बीमारी से पीड़ित बुजुर्गों की मुश्किलें बढ़ेगी।

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़े:टिहरी:शक के चलते हुआ विवाद,पति ने पत्नी की चाकू गोदकर कर डाली हत्या

यह भी पढ़े:कुंभ मेले को देखते हुए रोडवेज का बड़ा फैसला, दूसरे राज्यों के लिए चलाएगा 200 बसें

जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़ के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में लगातार हो रहे हिमपात के कारण निचले इलाकों में ठंड में इजाफा होने लगा है। निचले इलाकों में पाला पड़ने से बागवानी और खेती को काफी नुकसान पहुंच रहा है। उच्च हिमालयी क्षेत्र हंसलिंग, राजरंभा, पंचाचूली सहित कई अन्य हिस्सों में बुधवार को बर्फबारी हुई जबकि मुनस्यारी में दिनभर बादल छाए रहे। जबकि हरिद्वार शहर में सुबह-शाम शीतलहर चल रही है। मौसम विभाग की ऋतु आलोकशाला के रिसर्च सुपरवाइजर नरेंद्र रावत के अनुसार जनवरी आखिर तक मौसम का उतार-चढ़ाव बना रहेगा।

यह भी पढ़े:बीआरओ ने रचा इतिहास,WIFI से जुड़ा पिथौरागढ़ का लास्पा गांव, पूरा देवभूमि कर रहा है सलाम

यह भी पढ़े:इंडियन आइडल 12: सवाई भट्ट ने गरीबी को लेकर बोला झूठ, फैन्स ने किया दावा

To Top