देहरादून: सहनशीलता की कमी के चलते प्रदेश में लगातार सुसाईड के मामले बढ़ते चले जा रहे हैं। इस बार देहरादून जनपद के रायपुर क्षेत्र से बड़ा ही दुखद मामला सामने आया है। जहां हाईस्कूल की एक छात्रा ने घर में मनपंसद खाना न मिलने पर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने इसे अस्पताल ले जाने की कोशिश की मगर उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
थानाध्यक्ष रायपुर मनमोहन नेगी ने जानकारी दी और बताया कि गुरुवार रात को कोरोनेशन अस्पताल से प्राप्त सूचना के आधार पर पता चला कि डांडा लखोंड निवासी एक किशोरी ने आत्महत्या कर ली है। जिसके बाद पुलिस की टीमों को घर व अस्पताल भेजा गया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि बेटी ने स्कूल से आने के बाद खाना मांगा।
जब उसे उसका मनपसंद खाना नहीं मिला तो वह नाराज होकर अपने कमरे में चली गई। जब परिजनों ने जाकर देखा तो वह कमरे में लोहे के पाइप में चुन्नी के फंदे पर लटकी मिली। घरवालों ने आनन फानन में उसे नीचे उतारा और अस्पताल की तरफ लेकर भागे मगर अस्पताल पहुंचने तक उसने दम तोड़ दिया।