Uttarakhand News

देवभूमि में डॉक्टर का चमत्कार, भालू द्वारा शिकार चेहरे को दिया नया रूप


नई दिल्ली: एक आदमी का चेहरा ही उसकी पहचान होती है |नरेंद्र राम (48 साल ) जिन्होने एक भालू का हमला झेला था उनका चेहरा पूरी तरह बिगड़ गया था और उनकी बाईं आंख भी इस हमले में ख़राब हो गई
दो महीने के बाद एक रेकंसट्रक्टिव सर्जरी के द्वारा उनका चेहरा फिर से बनाया गया है |

हमले की शाम को वह अपने एक दोस्त के साथ अपने मवेशियों को जंगल से वापस लाने गए थे जहाँ भालू ने उन पर हमला कर दिया और उनका पूरा चेहरा बिगड़ दिया | नरेंद्र राम कहते हैं ” अचानक से भालू ने उन पर हमला किया और वह उनके नाक,कान और होंठ खा गया उनके दोस्त ने गावंवालों को बुलाया लेकिन तब तक भालू जा चूका था “।उसके बाद उन्हे केवल इतना याद है की वह अस्पताल में थे | डॉक्टरों ने उनके हाथ से हाड़ियाँ और खाल लेकर नाक बनाई | 21 दिनों तक वह अपनी गर्दन नहीं हिला पाए | इंतज़ार के उन दिनों में नरेंद्र न केवल दर्द से जूझ रहे थे बल्कि वह यह भी जान चुके थे की उनकी पहचान छीन चुकी है |डॉक्टर हर्ष घड़ियाल ने कहा ” यह राम की जीने की इच्छा ही थी जिसके कारण वह इस बड़ी मुसीबत का सामना कर सके |हमले के बाद राम घर से बाहर जाने से डरते हैं।उनका कहना है उनका गांव सरहद का आखिरी गाँव है और वहां जंगली जानवरों का खतरा हमेशा बना रहता है |

Join-WhatsApp-Group
To Top