Almora news: अल्मोड़ा से एक दुखद खबर सामने आ रही है। जहां बीते 13 सितंबर से लापता चल रहे अल्मोड़ा के शिक्षक संजय कुमार का शव 20 घंटे के लंबे सर्च अभियान के बाद स्कूटी समेत आरतोला के पास 300 मीटर गहरी खाई में खसपड़ गधेरे से बरामद किया गया है। पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से रेस्क्यू कर शव को निकाला। पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए अल्मोड़ा मोर्चरी भेज दिया गया है। ( Missing Teacher from 4 days found dead )
पत्थरों और पेड़ के बीच फंसा मिला शव
बता दें कि मूल रूप से राज्य के अल्मोड़ा जिले के धारानौला निवासी संजय कुमार टम्टा पुत्र खीम राम टम्टा एक शिक्षक थे। वर्तमान में उनकी तैनाती दन्या थाना अंतर्गत राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मकडाऊ में थी। बीते 13 सितंबर की सुबह 9:30 बजे के आसपास शिक्षक संजय अपनी स्कूटी से अल्मोड़ा के लिए निकले थे परंतु घर नहीं पहुंचे। जब देर शाम तक भी शिक्षक घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने काफी खोजबीन की। काफी खोजबीन के बाद भी जब उनकी कोई खबर नहीं मिली तो परिजनों ने बीते 15 सितंबर को थाना दन्या में उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस लगातार उनके सर्च अभियान में लगी हुई थी। और आज गधेरे से उनका शव बरामद कर लिया गया है। जिस जगह शव और स्कूटी पड़ी थी, वहां पर एक बड़ा पेड़ भी गिरा था, शव पत्थरों और पेड़ के बीच फंसा मिला। पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए अल्मोड़ा मोर्चरी भेज दिया गया है। वहीं घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। ( Missing Teacher from almora dead body found )