Election Talks

उत्तराखंड में भाजपा को झटका, विधायक ने किया निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान


रुद्रपुर: भारतीय जनता पार्टी के विधायक ने पार्टी छोड़कर निर्दलीय चुनावी मैदान पर उतरने का ऐलान कर दिया है। ऊधमसिंहनगर जिले की रुद्रपुर विधानसभा सीट मौजूदा विधायक राजकुमार ठुकराल अब निर्दलीय ही ताल ठोकते दिखेंगे। बता दें कि भाजपा ने बीते दिन प्रत्याशियों की नई लिस्ट जारी की थी। जिसमें रुद्रपुर से शिव अरोड़ा को टिकट दिया गया था। ऐसे में टिकट कटने से नाराज राजकुमार ठुकराल ने गुरुवार सुबह बड़ा फैसला लिया। उन्होंने ना सिर्फ पार्टी को अलविदा कहा बल्कि अब निर्दलीय चुनाव लड़ने की भी घोषणा कर दी है। उन्होंने उत्तराखंड भाजपा के अध्यक्ष को अपना त्याग पत्र सौंप दिया है।

बता दें कि राजकुमार ठुकराल रुद्रपुर विधानसभा सीट से लगातार दो बार चुनाव जीते हैं। उन्होंने साल 2012 और साल 2017 में इस सीट से चुनाव लड़ा था। भाजपा के टिकट पर अबतक चुनाव लड़े ठुकराल को दोनों ही बार विधायक बनने का मौका मिला। लेकिन इस बार पहले से ही तय माना जा रहा था कि उनका टिकट कट सकता है। इसके ऊपर बीते दिनों ठुकराल की कुछ कथित ऑडियो वायरल होने को भी बड़ा कारण माना जा रहा है। गौरतलब है कि राजकुमार ठुकराल को एक कद्दावर नेता माना जाता है। क्षेत्र के लोगों से उनकी अच्छी खासी पकड़ है। वे हर छोटे बड़े कार्यक्रम में जनता के साथ मिले जुले नजर आते हैं। लेकिन आगामी चुनावों में ठुकराल भाजपा की तरफ से नहीं बल्कि निर्दलीय चुनाव लड़ते नजर आएंगे।

Join-WhatsApp-Group
To Top