Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी विधायक ने फिर उठाया ISBT मामला, बोले घोषणा से काम नहीं चलेगा… काम करना पड़ेगा


हल्द्वानी: विधायक सुमित हृदयेश ने शनिवार को शहर के समस्त सरकारी विभागों के अधिकारियों के साथ अपने आवास में बैठक ली। इस बैठक का उद्देश्य शहर के विकास का खाका तैयार करने और चल रही अधूरी योजनाओं के साथ भविष्य की महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में जानने और मुख्यमंत्री धामी द्वारा प्रत्येक विधायक से दस प्रस्ताव तैयार कर उन्हें भेजना रहा।

विधायक सुमित हृदयेश ( MLA sumit hridayesh on haldwani isbt ) ने कहा कि कई सारी योजनाओं को सरकार अंधेरे में धकेल दिया है। जिनमें आइएसबीटी, रिंग रोड, जू, स्टेडियम रहे मगर अब मुख्यमंत्री जब दोबारा प्रस्ताव मांग रहें हैं तो इन मुद्दों को तो उठाया ही जाएगा साथ ही अन्य मुद्दे भी तैयार किए जा रहे हैं जिन्हें वह स्वयं अध्ययन कर मुख्यमंत्री को सौपेंगे। उन्होंने कहा कि जनता ने उन्हें सेवा के लिए चुना है और वह हल्द्वानी के विकास के कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि सहयोग के साथ काम करने की सोच रखते हैं, जहां भेदभाव के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा जो अच्छा काम करेगा उसकी सराहना होगी लेकिन घोषणा के नाम पर विकास की बात करने से काम बिल्कुल नहीं चलेगा। इस मामले में सरकार को सोचना चाहिए।

Join-WhatsApp-Group
To Top