
Haldwani: Shani Market: Sati Colony: सती कॉलोनी, शनि बाजार रोड में विगत कई वर्षों से निवास कर रहे परिवारों के घरों को अतिक्रमण बताकर तोड़ने के लिए जारी किए गए नोटिसों को लेकर हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने इस कार्रवाई को दुखद, पीड़ादायक और अमानवीय बताते हुए कहा कि वर्षों से बसे मेहनतकश परिवारों के आशियानों पर इस प्रकार का संकट स्वीकार्य नहीं है।
इस गंभीर विषय को लेकर विधायक सुमित हृदयेश आज स्वयं सती कॉलोनी, शनि बाजार रोड पहुंचे, जहां उन्होंने प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं, पीड़ा और आशंकाएं गंभीरता से सुनीं। स्थानीय निवासियों ने बताया कि वे लंबे समय से यहां रह रहे हैं और अचानक मिले नोटिसों से उनके सामने बेघर होने की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
मौके पर विधायक सुमित हृदयेश ने संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर पूरे मामले पर विस्तार से चर्चा की तथा मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए शीघ्र समाधान निकालने की मांग की। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी स्थिति में निर्दोष नागरिकों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।
विधायक सुमित हृदयेश ने प्रभावित परिवारों को आश्वस्त किया कि आमजन के अधिकारों, सम्मान और न्याय की रक्षा के लिए वे हर स्तर पर मजबूती से उनके साथ खड़े हैं और रहेंगे।
इस दौरान मोहन सती, गुड्डू सती, गोपाल सिंह अधिकारी, कुंदन सिंह अधिकारी, सौरभ, अंकित, राम बाबू, जाकिर हुसैन, जावेद सहित अन्य लोग मौजूद रहे।






